महाराष्ट्र चुनाव से पहले CM शिंदे का बड़ा दांव
न्यूज डेस्क 2 अक्टूबर
महाराष्ट्र में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इलेक्शन से ठीक पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने महिला वोटर्स को लुभाने के लिए एक बड़ा दांव चला है. शिंदे ने कहा है कि अगर राज्य की महिलाओं का उनकी सरकार को समर्थन मिला तो ‘लाडकी बहिन’ योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि को डबल कर दिया जाएगी. मौजूदा समय में सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये देती है. अगर सीएम ने यह वादा निभाया तो यह राशि बढ़कर तीन हजार रुपये हो जाएगी.
शिंदे ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर विपक्षी दल उनकी सरकार की कल्याणकारी पहलों को लेकर ईर्ष्या क्यों करते हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का ‘महायुति’ गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगा. उन्होंने मंगलवार को कोल्हापुर के कन्हेरी मठ में धर्म ध्वज के उद्घाटन के अवसर पर संतों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई महायुति गठबंधन सरकार की महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के तहत 21 से 65 वर्ष की विवाहित, विधवा और बेसहारा महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके लिए लाभार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक होनी चाहिए. शिंदे ने ‘लाडकी बहिन’ योजना को लेकर सरकार की आलोचना करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की और पूछा कि उन्हें ईर्ष्या क्यों हो रही है?
सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, ‘‘अगर प्यारी बहनें सरकार को ताकत देंगी तो सरकार इसे 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर देगी. यहां तक कि इसे 3,000 रुपये तक भी किया जा सकता है.’’ एक दिन पहले ही एकनाथ शिंदे ने देसी गायों को ‘‘राज्यमाता-गोमाता’’ घोषित करने के सरकार के कदम को ऐतिहासिक फैसला बताया.