IND vs BAN Womens Asia Cup : भारत ने पावरप्ले में झटके 3 विकेट, बांग्लादेश शुरुआत से ही संकट में
न्यूज डेस्क 26 जुलाई
IND vs BAN Live Score Womens Asia Cup 2024 Semi final: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को महिला एशिया का का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. भारत ने बांग्लादेश को शुरुआत से ही दबाव में ला दिया है. बांग्लादेश ने पावरप्ले यानी 6 ओवर तक 3 विकेट गंवा दिए और उसके खाते में सिर्फ 25 रन दर्ज है.
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को महिला एशिया कप का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने अपने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय खिलाड़ियों की फॉर्म के चलते टीम इंडिया को ही जीत का दावेदार माना जा रहा है. दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला रविवार को होगा.
बांग्लादेश की टीम महिला एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने पहले ही ओवर में विकेट लेकर बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया. पावरप्ले तक बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवा दिए हैं.
भारतीय महिला टीम ने इस साल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. इनमें से उसने 10 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा. बांग्लादेश और भारत के मुकाबलों की बात करें तो इनके बीच अब तक 22 मैच हो चुके हैं. इनमें से 19 में भारतीय टीम विजेता रही.