महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 की मौत:

न्यूज डेस्क, 30.01.25
प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद सरकार एक्शन में है। रात को CM योगी ने टॉप अफसरों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की। फिर महाकुंभ में अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है। IAS आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को कहा गया है।
2019 अर्ध कुंभ गोयल और गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण के साथ मिलकर करवाया था। भानु तब DM और प्राधिकरण के VC थे। आशीष गोयल तब के इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे। पांच और विशेष सचिव रैंक के अधिकारियों को कुंभ भेजा गया है, जिनका अनुभव रहा है।
हादसे के 17 घंटे बाद बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 मौतों की पुष्टि की। DIG वैभव कृष्ण ने कहा- 60 लोग घायल भी हुए, 25 शवों की पहचान कर ली गई।
इसके कुछ मिनट बाद सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी। वह काफी भावुक दिखे। उन्होंने कहा- 30 के आस-पास मौतें हुई हैं। मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिजन के साथ है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की। न्यायिक जांच के आदेश भी दिए।