Education

सुबह चार बजे से शुरू कर देते थे पढ़ाई,रोज 6 घंटे पढ़ाई करके बन गए नीट यूजी टॉपर

न्यूज डेस्क 05 जून

देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. मेडिकल की इस प्रवेश परीक्षा महाराष्ट्र के वेद सुनीलकुमार शेंडे ने ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की है. वह नागपुर के रहने वाले हैं. शेंडे ने नीट यूजी में 99.99 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट शेंडे को नीट यूजी में 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं.

शेंडे पिछले दो साल से नीट यूजी की तैयारी कर रहे थे. शेंडे ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए बताया कि उन्होंने एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने और प्रैक्टिस सेट सॉल्व करने पर फोकस किया. वह परीक्षा के अलावा हर दिन करीब छह घंटे की पढ़ाई करते थे.

वेद सुनीलकुमार शेंडे ने बताया कि वह हर दिन सुबह चार बजे उठते थे. सबसे पहले सिलेबस का टेस्ट देते थे. इसके बाद बिना ब्रेक के छह से आठ घंटे की पढ़ाई करते थे. वह यह सुनिश्चित करते थे कि जो भी विषय या टॉपिक शुरू किया जाए, उसे पूरा करके ही उठा जाए.

शेंडे बताते हैं कि उनका अपने दोस्तों के साथ पढ़ने का कॉम्पिटीशन होता था. वह कहते हैं, अगर मैंने छह घंटे की पढ़ाई की तो मेरे दोस्त 10-12-14 घंटे की पढ़ाई करते थे. मेरे एक दोस्त ने भी 720 में से 720 अंक प्राप्त किया है.

वर्तमान शेंडे कहां लेंगे एडमिशन?

शेंडे ने अपने बताया कि वह एम्स दिल्ली में एडमिशन लेने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा वह किस फील्ड में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं, इसका फैसला पढ़ाई के दौरान करेंगे. उनके पिता सुनील कुमार शेंडे एक ईएनटी सर्जन हैं. उन्होंने बेटे की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसे कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति निरंतरता का फल मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button