यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली, देखें अपने जिले का शेड्यूल
न्यूज डेस्क 3 जुलाई
भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस सिलसिले में देश भर में भर्ती रैलियां आयोजित की जा रही हैं. यह भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है. ये भर्ती अग्निवीर रैलियां सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन, सैनिक तकनीकी और नर्सिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए हो रही हैं. इसमें वे उम्मीदवार शामिल होंगे, जिन्होंने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास किया होगा. अग्निवीर भर्ती रैली में फिजिकल व मेडिकल टेस्ट होते हैं.
भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट में शारीरिक मापदंड और फिजकिल एफिसिएंसी टेस्ट होते हैं. इसमें दौड़, पुल अप्स, लंबी कूद और जिग जैग बैलेंस जैसे कई टेस्ट देने होंगे. इसके अलावा आपकी लंबाई, वजन और चेस्ट का भी माप लिया जाएगा.
आर्मी ने अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल 2024 से तीन मई 2024 तक तीन शिफ्ट में किया गया था. परीक्षा सुबह 08.30 बजे से 09.30 बजे तक, 11.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर 02.30 बजे से 03.30 बजे तक हुई थी. 60 मिनट की इस परीक्षा में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे. ये प्रश्न जनरल साइंस, मैथ्स, जनरल नॉलेज और लॉजिकल रीनिंग से संबंधित थे.
अग्निवीर भर्ती रैली 2024
मुजफ्फरपुर अग्निवीर भर्ती रैली 2024 : बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित चक्कर मैदान में 10 से 24 जुलाई 2024 तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. इस भर्ती रैली में मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण व पूर्वी चंपारण के अभ्यर्थी भाग लेंगे. यह भर्ती अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए होगी.
उदयपुर अग्निवीर सेना भर्ती रैली 2024 : राजस्थान के उदयपुर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. यह 10 जुलाई तक चलेगी. इसका आयोजन उदयपुर के महाराणा प्रताप खेल गांव में किया जा रहा है. यह रैली अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, भीलवाड़ा, शाहपुरा, उदयपुर, सलुम्बर, सवाई माधोपुर, गंगानगर सिटी, करौली, टोंक, राजसमंद, झालावाड़, डूंगरपुर, दौसा, बांसवाड़ा, पाली, बरां, प्रतापगढ़, कोटा, चित्तौड़गढ़ और बूंदी जिलों के लिए हो रही है. इस रैली में अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेड्समैन पदों के लिए बुलाया गया है.
भरतपुर अग्निवीर सेना भर्ती रैली 2024 : राजस्थान के भरतपुर सेना मुख्यालय पर अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक किया जायेगा. अग्निवीर सेना भर्ती रैली में प्रदेश के 6 जिलों भरतपुर, डीग, धौलपुर, अलवर, खैरथल, कोटपूतली-बहरोड़ के युवा भाग लेंगे.
अयोध्या अग्निवीर सेना भर्ती रैली 2024 : उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 24 जून से दो जुलाई तक अयोध्या में किया गया. भर्ती रैली अयोध्या में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर संपन्न हुई. इसका आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ द्वारा किया गया