पीड़िता की डायरी का गायब पन्ना खोलेगा कोलकाता कांड के राज!मौत से पहले मृतका ने क्या लिखा था?
न्यूज डेस्क 21 अगस्त
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सीबीआई की जांच चल रही है. जांच एजेंसी 64 घंटे की पूछताछ पूरी कर चुकी है. वहीं, आज पुलिस के सामने संदीप घोष की पेशी होगी. इस बीच केस में एक नया पहलू सामने आया है. हॉस्पिटल में रेप और मर्डर वाली जगह से पुलिस को एक डायरी मिली थी, जो अब इस पूरी वारदात में अहम रोल अदा कर सकती है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि डायरी के ठीक बगल में उसी डायरी का एक पन्ना खुला पड़ा था, जिस पर कुछ लिखा हुआ था.
डायरी के साथ ही उस पन्ने को भी कोलकाता पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में जब्त कर लिया था. लेकिन उस पन्ने पर आखिर लिखा क्या था? क्या लिखे गए शब्द उसी मृतक महिला डॉक्टर की लिखावट थी?
सूत्रों का कहना है कि शायद महिला डॉक्टर ने उसी रात अपनी मौत से पहले खुद ही पन्ने में लिखी होगी. बरामद किए जाने के बाद, कोलकाता पुलिस ने उसके माता-पिता को दिखाया और उनसे पूछा कि क्या यह उनकी बेटी की लिखावट है
सूत्र ने बताया कि उन्होंने बेटी की लिखावट होने की हामी भरी है. लिखावट की दोबारा जांच करने के लिए उसी डायरी के दूसरे पन्नों से भी इसका मिलान किया गया और दोनों की लिखावट एक जैसी पाई गई. इसके बाद पन्ने को जब्त कर लिया गया. कोलकाता पुलिस के टॉप सूत्रों का दावा है कि पन्ने और डायरी को सीबीआई को सौंप दिया गया है.
डायरी के पेज पर क्या लिखा था?
सूत्रों का कहना है कि महिला डॉक्टर शायद नियमित रूप से अपनी डायरी लिखती थी. वह क्या करना है, इसकी एक लिस्ट बनाती थी. उसने अपने सपनों को भी अपनी डायरी के पन्नों पर लिखा था. सूत्रों के मुताबिक, अपनी मौत से पहले महिला डॉक्टर ने पन्ने पर एक लिस्ट बनाई थी कि क्या करना है. वह कई प्राइवेट क्लीनिकों और मशहूर अस्पतालों में प्रैक्टिस करना चाहती थी.
इस लिस्ट में कोलकाता और बैरकपुर में स्थित कुछ अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक्स के नाम भी शामिल थे. सूत्रों का दावा है कि अपने चैंबर की लिस्ट के अलावा, मृतका ने लिखा कि वह आने वाले वक्त में वह मेडिकल में गोल्ड मेडल जीतना चाहती है. वह गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए अच्छी तरह से स्टडी भी करना चाहती थी. यह उसकी महत्वाकांक्षाओं में से एक था.
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर ने बताया कि पेज में अपने माता-पिता की भलाई के लिए क्या प्लान बना रही थी. उसने माता-पिता से खुश और मुस्कुराते रहने का भी वादा किया था. सूत्रों का कहना है कि शायद मृतका ने सोने से ठीक पहले ये सभी वाक्य लिखे थे. शायद यही वजह है कि पेज को डायरी से हटा दिया गया.