दक्षिण रेलवे में सरकारी नौकरी का मौका, 2438 पदों पर निकली भर्ती

न्यूज डेस्क 24 जुलाई
रेलवे में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दक्षिण रेलवे ने अपरेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली है. इसकी अधिसूचना जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त है. दक्षिण रेलवे की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर करना है.
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अपरेंटिसशिप के लिए कुल 2438 वैकेंसी है. अपरेंटिसशिप की वैकेंसी फिटर, वेल्डर, एमएलटी, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, कोपा जैसे ट्रेड में भर्तियां होंगी. यह भर्ती दक्षिण रेलवे के विभिन्न डिवीजन में होगी.
रेलवे में अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए योग्यता
दक्षिण रेलवे में निकली अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हासिल किया होना भी जरूरी है. इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 22 साल है. हालांकि एक्स आईटीआई एवं एमएलटी के लिए यह 24 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
अप्लीकेशन फीस
दक्षिण रेलवे में अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है.