
न्यूज डेस्क 23 अगस्त:
असम के नागांव जिले के ढिंग में टीनेजर लड़की के साथ गैंग रैप का शर्मनाक घटनाक्रम सामने आया है. इस वारदात में तीन लोगों ने कथित तौर पर 15 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार किया. फिर उसे सड़क किनारे कब्रिस्तान के पास छोड़ दिया गया. पीड़ित लड़की ट्यूशन से अपने घर वापस जा रही थी, उसी दौरान दरिंदों ने इस वारदात को अंजाम दिया. स्थानीय पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.
असम के क्राइम (Crime) ग्राफ में इजाफा हुआ है. बीते कुछ दिनों की बात करें तो खासकर लड़कियों और महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है. नाबालिग के किडनैप और गैंगरेप के इस मामले ने एकबार फिर से पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठा दी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के मन में पुलिस और कानून व्यवस्था को लेकर कोई डर नहीं है. ऐसे में सभी ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उन्हें फांसी देने की मांग की है. पिछले महीने एक ऐसा ही मामला सामने आया था. तब आरोपी के घर पर पुलिस ने बुलडोजर एक्शन लिया था.
देशभर में महिला अत्याचारों पर लगातार चिंता जताई जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर 15 मिनट में रेप की एक वारदात कानूनी पन्नों यानी थानों की एफआईआर में दर्ज होती है. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को कहा था कि अगस्त महीने की शुरुआत में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इसी अवधि के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से 900 बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गई हैं. बनर्जी ने कहा, ‘ये अफसोस की बात है कि एक स्थायी समाधान अभी तक चर्चा में नहीं है. देश में रोजाना 90 बलात्कार, हर घंटे 4 और हर 15 मिनट में 1 बलात्कार हो रहे हैं. ऐसे में इस पर लगाम के लिए सख्त एक्शन बेहद जरूरी है.